Poetry and Storytelling
MeghaKiAwaaz

अजीब सी उलझन, दास्तां है जिंदगी

मंजिल सरल, कथिन रास्ता है जिंदगी

Life is a strange story, a complicated destination life is a difficult path

फूल मुस्कुराता है जैसे काटों में

जिंदगी निखरती है वैसे, मुश्किल हालातो में

Just like a flower smiles in thorns life blossoms in difficult situations

ख़ुशबू इत्र की नहीं, किरदार की पहचान लो

असम्भव कुछ भी नहीं, मन मैं अगर थान लो

Wear the character, not the fragrance of perfume Nothing is impossible, if you decide to do it

दुनिया की भीड में

एक तू ही तो सुकून का पल है

In the crowd of the world You are the only moment of peace

जीना चाहे तेरे साथ हर पल

ये मरना तो बहुत आसान है।

I want to live every moment with you It is very easy to die

तेरी मोहब्बत के, सासों में फूल हंसते हैं

सुना है रूह मैं तेरी हम ही बस्ते हैं

The flowers of your love smile in my breath I have heard that I am the one who resides in your soul

किरदार मैं अगर मिठास होगी

दुनिया की हर महफ़िल तेरे ही पास होगी।

If there is sweetness in your character, Every gathering in the world will be with you.

कर्मवीर के लिए नाज़ है जिंदगी

धर्मवीर के लिए राज है जिंदगी

For Karmveer, life is a matter of pride. For Dharamveer, life is a mystery. For the brave, life is today.